Site icon Hindi Dynamite News

Ganesh Chaturvedi: देश भर में गणपति बप्पा मोरया की धूम, देखिये इस महिला सांसद ने किस तरह की पूजा

देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार खासे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। देश भर के गणपति मंदिरों में श्रद्धालुओं ने बप्पा के दर्शन किए तो वहीं सभी अपने घरों में भी गणपति का स्वागत कर रहे हैं। अमरावती की सांसद नवनीत सिंह राणा ने भी शानदार तरीके से गणपति भगवान का स्वागत किया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ganesh Chaturvedi: देश भर में गणपति बप्पा मोरया की धूम, देखिये इस महिला सांसद ने किस तरह की पूजा

मुंबईः आज गणेश चतुर्थी के खास मौके से गणेश उत्सव की शुरूआत हो चुकी है। देश में 10 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार को लेकर लोगों में खासा उत्साह है।गणपति बप्पा श्रद्धालुओं के घर में विराजमान हो रहे हैं। पूजा अर्चना कर भगवान गणेश का आह्वान किया जा रहा है। 

गणेश चतुर्थी पर महाराष्ट्र के अमरावती से लोकसभा सांसद नवनीत कौर राणा के घर भी गणपति बप्पा पधारे हैं। वनीत कौर ने अपने घर में गणपति भगवान का स्वागत किया और विघ्नहर्ता से सभी के कष्टों को शीघ्र दूर करने की प्रार्थना की। नवनीत ने अपने परिजनों समेत अन्य लोगों के साथ धूमधाम से भगवान गणेश भगवान का स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने भगवान गणेश से कोरोना से मुक्ति की कामना भी की। 

हालांकि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए गणेश चतुर्थी के मौके पर महाराष्ट्र सरकार ने कई तरह की पाबंदियां भी लगाई हैं। मुंबई में पांच या फिर उससे ज्यादा लोगों के एक साथ इकट्ठे होकर गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाने पर पाबंदी है। पुलिस के अनुसार, मुंबई में सभी प्रमुख गणेश पंडाल वर्चुअल तरीके से भी पूजा-पाठ का प्रसारण कर रहे हैं। ऐसे में लोगों द्वारा इस बार बिना किसी भीड़भाड़ के घरों में ही गणेश की पूजा अर्चना की जा रही है। 

Exit mobile version