Site icon Hindi Dynamite News

फरेन्दा में गाँधीजी और शास्त्रीजी को किया गया याद, जयंती पर हुए ये समारोह

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व देश के पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती फरेन्दा क्षेत्र के अनेक सरकारी गैर सरकारी संस्थानों पर समारोह पूर्वक मनाई गयी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फरेन्दा में गाँधीजी और शास्त्रीजी को किया गया याद, जयंती पर हुए ये समारोह

फरेन्दा (महराजगंज): राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व देश के पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर फरेन्दा क्षेत्र के अनेक सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों द्वारा कई तरह के कार्यक्रमों और समारोहों का आयोजन किया गया।

इस मौके पर शिक्षकों, छात्रों और आम लोगों द्वारा दोनों महान विभूतियों को याद किया गया और उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज व राष्ट्र के लिये काम करने का आह्वान किया गया।

यहां हुए कार्यक्रम 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार चन्द्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल आनन्दनगर मे दोनों महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

इस अवसर पर प्रबंधक सुधेश मोहन श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य जगमोहन मिश्र, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजेश सहानी, हरी बहादुर, पुरुषोत्तम पाण्डेय, धीरेन्द्र मिश्र सहित बड़ी संख्या में स्टाफ व छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

Exit mobile version