Site icon Hindi Dynamite News

UP DGP Prashant Kumar: यूपी डीजीपी के नाम से हो रही थी ठगी, पुलिस ने सिखाया ये सबक

यूपी के लखनऊ में पुलिस के उच्च अधिकारी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने जालसाज को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP DGP Prashant Kumar: यूपी डीजीपी के नाम से हो रही थी ठगी, पुलिस ने सिखाया ये सबक

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक यानी डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम पर फर्जी आईडी और सोशल मीडिया एकाउंट बनाकर लोगों से ठगी करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर जयपुर में हुए हादसे के नाम पर पैसे मांगने वाले जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार किये गये जालसाज की पहचान सहारनपुर नांगल के साधारण सीर गांव निवासी अमित कुमार के रूप में की गई है। अमित कुमार को साइबर क्राइम सेल ने सहारनपुर से गिरफ्तार किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जालसाज अमित कुमार की गिरफ्तारी के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। आरोपी के पिता ताराचंद्र यूपी पुलिस के सेवानिवृत्त दरोगा हैं। 

गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में आरोपी अमित ने बताया कि वर्ष 2022 में डीजीपी की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए उसने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई थी। डीजीपी की तस्वीरों को देख लोग उससे जुड़ते गये।

इस आईडी पर उसके 67 हजार फॉलोवर हो गए थे। उसने फर्जी आईडी को वेरीफाई कराते हुए ब्लू टिक भी ले लिया था, जिससे लोगों का उस पर भरोसा हो गया।

आरोपी अमित ने जयपुर अग्निकांड के पीड़ितों के लिए मदद मांगने की योजना बनाई और जयपुर हादसे का वीडियो जारी करके आर्थिक मदद मांगी। इसके लिए उसने बकायदा क्यूआर कोड भी जारी किया और लोगों से मदद की अपील की।

मदद के नाम पर आरोपी ने कई लोगों से 80 हजार रुपये ऐंठ लिए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज पांच दिनों के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

यही नहीं डीजीपी के नाम पर आरोपी अमित ने फर्जी यूट्यूब चैनल भी बनाया था। पुलिस ने आरोपी के पास से आईफोन बरामद किया है। आईपी एड्रेस की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंची।

आरोपी अमित आईटीआई पास है। पुलिस ने आरोपी के बैंक खाते को सीज कर दिया है। लखनऊ के साइबर क्राइम थाने में आरोपी के खिलाफ धारा आईटी एक्ट समेत कई धारओं में मामला दर्ज किया गया।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version