Site icon Hindi Dynamite News

Founders Cup Golf: निराशाजनक रहा भारत की अदिति अशोक प्रदर्शन, जानें पूरा अपडेट

पहले तीन दिन खिताब की दौड़ में रहने के बाद भारत की अदिति अशोक एक ओवर 73 के निराशाजनक स्कोर के बाद फाउंडर्स कप गोल्फ में संयुक्त पांचवें स्थान पर रही ।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Founders Cup Golf: निराशाजनक रहा भारत की अदिति अशोक प्रदर्शन, जानें पूरा अपडेट

क्लिफ्टन: पहले तीन दिन खिताब की दौड़ में रहने के बाद भारत की अदिति अशोक एक ओवर 73 के निराशाजनक स्कोर के बाद फाउंडर्स कप गोल्फ में संयुक्त पांचवें स्थान पर रही ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इससे पहले अदिति जेएम ईगल एलए चैम्पियनशिप में उपविजेता रही थी। इस प्रदर्शन के बाद वह रेस टू सीएमई ग्लोब में शीर्ष 20 में पहुंच जायेगी लेकिन एलपीजीए टूर पर खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनने के लिये अभी उन्हें और इंतजार करना होगा ।

अगले सप्ताह वह आरामको सीरिज फ्लोरिडा में खेलेंगी।

कोरिया की जिन यंग को ने पांच साल में तीसरी बार खिताब जीता और गत चैम्पियन मिंजी ली दूसरे स्थान पर रही ।

Exit mobile version