Site icon Hindi Dynamite News

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया वनकर्मी, जानें पूरा मामला

पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने कहा कि उसने रिश्वत लेने के एक मामले में मोगा जिले में तैनात एक वन रक्षक को गिरफ्तार किया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया वनकर्मी, जानें पूरा मामला

चंडीगढ़: पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने कहा कि उसने रिश्वत लेने के एक मामले में मोगा जिले में तैनात एक वन रक्षक को गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो ने एक बयान में कहा कि अमरजीत कौर नाम की वन रक्षक को शुक्रवार को 10,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

बयान के मुताबिक, मोगा के मांगेवाला गांव निवासी शिकायतकर्ता गुरमीत सिंह ने आरोप लगाया था कि कौर ने वन भूमि में पानी पाइप लाइन बिछाने के लिए जुर्माना नहीं लगाने की एवज में उनसे और उनके पड़ोसी से 15-15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शिकायतकर्ता ने बताया कि सौदा 10,000 रुपये में तय हुआ था। उन्होंने यह पूरी बातचीत अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर ली थी।

बयान के मुताबिक, ब्यूरो की एक टीम ने शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए कौर को रंगे हाथों पकड़ा और उसे गिरफ्तार कर लिया।

बयान में बताया गया है कि महिला कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version