Site icon Hindi Dynamite News

चीन के बाद अब इटली झेल रहा है कुदरत का कहर

इटली के सिलिसी शहर में बाढ़ से 12 और लोगों की जान चली गई है, अब तक बाढ़ में 29 लोग अपनी जान गंवा चुके है। इनमें बच्चे और महिलायें भी शामिल है। इससे पहले चीन में भूकंप आय़ा था। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरा मामला
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
चीन के बाद अब इटली झेल रहा है कुदरत का कहर

रोम: इटली के सिलिसी शहर में 12 और लोगों की मौत हो जाने के बाद बाढ़ से मरने वालों की संख्या 29 तक पहुंच गई है। गृह मंत्री माट्टियोे सालविनी ने यह जानकारी दी है।

सालविनी ने एक बयान जारी कर कहा कि सिलिसी में कल रात दो परिवारों के बारह लोग घर में भोजन कर रहे थे और इसी दौरान पास की नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण ये लोग बह गए। इन लोगों के शव गोताखोरों ने बरामद कर लिए हैं और इनमें एक वर्ष और तीन वर्ष के बच्चे भी हैं।

यह भी पढ़ें: चलती बस में झगड़ा करना पड़ा महंगा, नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, भयानक हादसा

पिछले एक हफ्ते से तेज हवाओं औश्र भारी बारिश के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं और इससे वेनिस तथा वेनटो शहरो को अरबों यूरो का नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा भूस्खलन से अनेक गांवो का सपर्क भी कट गया है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के साथ खड़ा होना चीन को पड़ रहा है महंगा.. कुदरत की आंखें हुई टेढ़ी

इटलीी की नागरिक सुरक्षा एजेंसी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है अौर ट्वीटर के जरिए चेतावनी जारी कर रही है। राहत एवं बचाव काम में रेड क्रास के कार्यकर्ता लगेेे हुुए हैं।(वार्ता)

Exit mobile version