Fire Accident: मुरैना में बड़ा हादसा, ट्रेक्टर-ट्राली में लगी भीषण आग, पांच की मौत

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक ट्रेक्टर-ट्राली में आग लगने से दो नाबालिगों सहित पांच लोग झुलस गए हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 May 2022, 5:43 PM IST

मुरैना:  मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक ट्रेक्टर-ट्राली में आग लगने से दो नाबालिगों सहित पांच लोग झुलस गए हैं।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि कल देर रात जिले के सबलगढ़ इलाके के जुगरुपुरा से रामस्वरूप केवट (65), मुन्ना (60), सुरेश केवट (30), सूरज (8) और भावना (6) एक बारात में शामिल होने के लिए भूसे से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर ग्राम लक्ष्मणपुरा जा रहे थे।

तभी पटाखे चलाते समय उठी चिंगारी से ट्रेक्टर ट्राली में भरे भूसे में आग लग गई और ट्रेक्टर ट्राली में बैठे सभी लोग बुरी तरह से झुलस गए। घायलों को उपचार के लिए सबलगढ़ अस्पताल ले जाया गया। जहाँ से चिकित्सकों ने घायलों को बेहतर उपचार के लिए ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय भेज दिया है

Published : 
  • 19 May 2022, 5:43 PM IST