Site icon Hindi Dynamite News

गुझिया खिलाकर पहले किया रेप, फिर दी धमकी, कहा- किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर दूंगा

यूपी सरकार ने महिलाओं के साथ हो रहे अपराध को ख़त्म करने के लिए भले ही एंटी रोमियो दस्ते का गठन कर दिया हो बावजूद इसके घटनाएं कम होती नज़र नहीं आ रही हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गुझिया खिलाकर पहले किया रेप, फिर दी धमकी, कहा- किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर दूंगा

आगरा: आगरा में एक होमगार्ड पर युवती को नशीली गुझिया खिलाकर रेप और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगा है। आगरा के खंदौली क्षेत्र की निवासी पीड़ित युवती ने आरोप लगाए हैं कि वह 15 मार्च को होमगार्ड राजवीर के घर अपने कपड़े लेने गई थी। होमगार्ड राजवीर की पत्नी सिलाई करती है। घर पर उसे राजवीर मिला। उसने बताया कि पत्नी पड़ोस में गई है। उसे खाने के लिए गुझिया दी। गुझिया खाने के बाद वह बेहोश हो गई। काफी देर बाद होश आया तो उसे अपने कपड़े अस्तव्यस्त मिले। उसने होमगार्ड से उसकी करतूत घर पर बताने की बात कही। इस पर होमगार्ड ने बताया कि उसकी अश्लील वीडियो बना ली गई है।

उसने घर पहुंचकर मां को सारी बात बताई। वह मां के साथ थाने पर शिकायत लेकर गई। थाने पर उनकी सुनवाई न होने पर एसएसपी के यहां शिकायत की। उनके आदेश पर मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा

पीड़ित युवती की तहरीर पर एसएसपी ने आरोपी होमगार्ड के खिलाफ थाने में केस दर्ज करने का निर्देश दिया है। साथ ही पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी होमगार्ड की तलाश में दबिश देना भी शुरू कर दिया है।

Exit mobile version