आम आदमी की सेहत के लिए पहला ‘ग्रीन पब्लिक हेल्थ कॉन्फ्रेंस’ कल से शुरू

पर्यावरण को ठीक कर योग के जरिए आम आदमी की सेहत को ठीक करने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में पहला पब्लिक हेल्थ कॉन्फ्रेंस कल से दो मार्च तक होगा जो पूरी तरह ग्रीन सम्मेलन होगा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 February 2020, 5:44 PM IST

नई दिल्ली: पर्यावरण को ठीक कर योग के जरिए आम आदमी की सेहत को ठीक करने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में पहला पब्लिक हेल्थ कॉन्फ्रेंस कल से दो मार्च तक होगा जो पूरी तरह ग्रीन सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन करेंगे।

यह भी पढ़ेंः रोडवेज बस और बोलेरो में हुई जबरदस्त टक्कर, 2 की मौत 

एम्स के निदेशक प्रोफेसर रणदीप गुलेरिया ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि सम्मेलन में करीब 1500 प्रतिनिधि भाग लेंगे और विश्व स्वास्थ्य संगठन की क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम क्षेत्रपाल सिंह मुख्य भाषण देंगी। सम्मेलन का आयोजन एम्स के सामुदायिक उपचार केंद्र और भारतीय पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन ने किया है। एसोसिएशन की महासचिव डॉ संघमित्रा घोष भी सम्मेलन को सम्बोधित करेंगी। यह पहला अवसर होगा जब एम्स में एसोसिएशन का 64 वां वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। (वार्ता)

Published : 
  • 28 February 2020, 5:44 PM IST