International: पहले दुकान बेचकर खरीदी राइफल, और फिर सेना के ही खिलाफ करने लगा ये काम

म्यांमार में एक शख्स ने हैरान करने वाला काम किया है। इस शख्स ने पहले अपनी दुकाने को बेचा फिर उन पैसों से राइफल खरीद कर सेना के ही खिलाफ खड़ा हो गया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 May 2021, 7:02 PM IST

नाएप्यीडॉः म्यांमार में फरवरी महीने में चुनी हुई सरकार का तख्तापलट करने के बाद वहां सेना का जुल्म जारी है। वहां की सेना के खिलाफ लोगों ने अपनी आवाज बलंद कर ली है।

इसी बीच 26 वर्षीय अल्फी ने राइफल खरीदने के लिए अपने सैलून की कैंचियां बेच दी। उसके बाद वो जो आंग सान सू की की लोकप्रिय निर्वाचित सरकार के विरोध खड़े लोगों के साथ जा मिला।

अल्फी ने बताया कि जब उन शांतिपूर्ण विरोधों को घातक हिंसा का सामना करना पड़ा, तो वह उन हजारों युवाओं में शामिल हो गए। उन्होंने बताया कि हम शांतिपूर्ण विरोध मार्च में शामिल हुए और बाद में, जैसे-जैसे क्रूर गिरफ्तारी और गोलीबारी बढ़ी, वैसे ही एक प्रतिरोध आंदोलन शुरू कर दिया गया।

उनका कहना है कि मैंने कभी अपने में भी नहीं सोचा था कि कभी हथियार भी उठाना पड़ेगा। अल्फी ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की हैं। उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

Published : 
  • 31 May 2021, 7:02 PM IST