Site icon Hindi Dynamite News

Firebreak In Himachal Pradesh: गांव में तीन मकान आग में जलकर राख

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के चकमोह गांव में आग लगने से तीन मकान जलकर नष्ट हो गये। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Firebreak In Himachal Pradesh: गांव में तीन मकान आग में जलकर राख

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के चकमोह गांव में आग लगने से तीन मकान जलकर नष्ट हो गये। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि बड़सर इलाके में रविवार देर रात लगी आग में लाखों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई और तीन परिवारों के मकान जल गए।

आग लगने के तुरंत बाद ग्रामीण दमकल की गाड़ी आने तक उस पर काबू पाने का प्रयास करते रहे।

अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तीन मकान जलकर नष्ट हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है।

स्थानीय विधायक इंद्रदत्त लखनपाल मौके पर पहुंचे और तीनों परिवारों को सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

Exit mobile version