Site icon Hindi Dynamite News

UP News: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में आग से मचा हड़कंप, एक मरीज की मौत, 250 सुरक्षित निकाले गए

लखनऊ के आशियाना स्थित सरकारी लोकबंधु राज नारायण अस्पताल में भीषण आग लग गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP News: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में आग से मचा हड़कंप, एक मरीज की मौत, 250 सुरक्षित निकाले गए

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां आशियाना स्थित सरकारी लोकबंधु राज नारायण अस्पताल में सोमवार रात भीषण आग लग गई। आग की शुरुआत रात करीब 9:30 बजे अस्पताल के मुख्य भवन की दूसरी मंजिल पर स्थित आईसीयू और महिला मेडिसिन वार्ड से हुई। हादसे में हड़कंप मच गया और भगदड़ जैसे हालात बन गए। आग में झुलसने और दम घुटने से हुसैनगंज के छितवापुर निवासी 61 वर्षीय मरीज राजकुमार प्रजापति की मौत हो गई, जबकि 250 से ज्यादा मरीजों को सुरक्षित निकालकर अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने के बाद अस्पताल परिसर में चीख-पुकार मच गई। मरीजों को गोद में उठाकर, व्हीलचेयर या स्ट्रेचर पर नीचे लाया गया। मरीजों और तीमारदारों की जान बचाने के लिए डॉक्टरों, स्टाफ, पुलिस और दमकलकर्मियों ने जान की परवाह किए बिना रेस्क्यू शुरू किया। बिजली बंद होने के कारण मोबाइल टॉर्च की रोशनी में राहत कार्य किया गया। 

फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन मुख्य गेट सकरा होने के कारण बड़ी गाड़ी फंस गई। छोटे वाहन दूसरे गेट से अंदर भेजे गए, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। कई मरीजों को बलरामपुर, सिविल, केजीएमयू और लोहिया अस्पतालों में भर्ती कराया गया। आईसीयू में भर्ती दो मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

परिजनों ने आरोप लगाया कि बिजली कटने के बाद ऑक्सीजन आपूर्ति रुक गई, जिससे राजकुमार की मौत हुई। इस हादसे में अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी और एसडीआरएफ को राहत-बचाव कार्य के लिए रवाना किया। देर रात तक अस्पताल में रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन जारी रहा। आग लगने की प्रारंभिक वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
 

Exit mobile version