Fire in Gujarat: राजकोट में नमकीन फैक्ट्री बनी आग का गोला, दमकल की कई गाड़ियां पहुंची

गुजरात के राजकोट में आग लगने की घटनाओं की खबर लगातार आ रही हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 March 2025, 3:54 PM IST

राजकोट: गुजरात के राजकोट में आग लगने की घटनाओं का सिलसिला जारी है। राजकोट में एक और नमकीन फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आग लगने के बाद देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। दूर-दूर तक धुएं के गुबार देखे गए।

धू-धू कर जली फैक्ट्री

जानकारी के अनुसार राजकोट के KBZ फूड कंपनी में आग लगी। आग लगने की खबर से अफरा-तफरी मच गई।  आग के कारण कंपनी को बड़ा नुकसान हुआ है। लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।  

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले शहर की एंटाल्टिस बिल्डिंग में आग लग गई थी। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई।

खबर अपडेट हो रही है...

Published : 
  • 24 March 2025, 3:54 PM IST