घुघली में आग ने मचाया जमकर तांडव, दर्जनों घर प्रभावित, गांव में अफरा तफरी का माहौल

महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र स्थित भरवलिया में अज्ञात कारणों से लगी आग ने अपना विकराल रूप दिखाया है। आग की चपेट में तमाम घर भी प्रभावित हुए हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 April 2024, 5:31 PM IST

घुघली (महराजगंज): जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के ग्रामसभा भरवलिया में गुरूवार की दोपहर अचानक आग की तेज लपटें उठनें लगी।

ग्रामीण अभी कुछ समझ पाते कि तब तक आग ने दर्जनों घरों को अपने चपेट में ले लिया।

ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को फोन करने के बाद अपने निजी संसाधनों से आग को काबू करने में जुट गए।

आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

कुछ देर बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाडियों ने आग बुझाने के प्रयास किए तब जाकर घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। 

Published : 
  • 25 April 2024, 5:31 PM IST