धानी, घुघली, अगया में आग ने मचाया भीषण तांडव, मची अफरा तफरी

महराजगंज जनपद के चारों ओर शुक्रवार को आग लगने की खबरें सुनाई देती रही। बृजमनगंज में भीषण तबाही के बाद आग ने धानी, घुघली, अगया में भी जमकर अपना कहर बरपाया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 April 2024, 9:01 PM IST

महराजगंज: बृजमनगंज में पचासों घरों में शुक्रवार को आग ने भीषण तबाही मचाई। इस घटना में एक भैंस की जलकर मौत भी हो गई।

शाम को धानी ब्लाक के सिकंदरा जीतपुर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस घटना में आग ने कई बीघा गेहूं की फसल को क्षति कर दिया।

सैकडों किसानों ने अपनी आंखों से अपनी फसल को जलते देखकर प्रशासन को खूब कोसा।

तेज हवाओं ने भी आग में घी का काम किया। इसी प्रकार सिसवा ब्लाक के रतनपुर  रामपुर, परतावल ब्लॉक में लखिमा टोला शीतलापुर, सदर ब्लॉक में अजमतपुर, अगया, कोदईला, खेमपिपरा पकड़ी, इमलिया आग से प्रभावित हुए हैं।

अगया में कचरा केंद्र में भयंकर आग लग जाने के कारण प्रदूषित धुआं जनमानस को काफी हानि पहुंचा सकता है।

आग को बुझाने में नगर पालिका की गाड़ियां लगी है परंतु काफी बड़ा कचरा केंद्र होने की वजह से आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

इसी क्रम में आग से खेमपिपरा में ग्राम सभा में आग पहुंचने के कारण कई भैंस तथा अन्य जानवरों की मौत की भी जानकारी सामने आ रही है।

Published : 
  • 19 April 2024, 9:01 PM IST