महराजगंज: जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज की पार्किंग में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड मौके पर, जानिये पूरा अपडेट

महराजगंज जनपद के मऊ पाकड़ स्थित जवाहर लाल नेहरू पीजी काॅलेज में एक चिंगारी से आग लग गई। धीरे-धीरे यह आग विकराल रूप धारण करने लगी। मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 March 2024, 12:44 PM IST

महराजगंजः जनपद के मऊ पाकड़ में जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज में चिंगारी से आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर सर्विस ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। बुधवार की सुबह सफाई कर्मचारी ने जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज में झाड़ू लगाकर पूरा कचरा एक जगह इकट्ठा कर दिया था, जो इस आग की वजह बनी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सफाई कर्मचारी ने कचरे में आग लगा दी, जिससे आग की एक छोटी सी चिंगारी दूसरे जगह रखी लकड़ी में चली गई। उसके बाद वहां पर रखी हुई लकड़ी धूं-धूं कर जलने लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया।

आसपास के लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन (Fire Fighting) विभाग को दी। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग ने बहुत मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। यहां पर किसी भी किस्म की जान माल की कोई हानि नहीं हुई है। 

Published : 
  • 27 March 2024, 12:44 PM IST