Site icon Hindi Dynamite News

Fire Broke Out in Ghaziabad: लोनी आग हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 4 झुलसे

यूपी के गाजियाबाद की लोनी में रविवार को भीषण अग्निकांड हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fire Broke Out in Ghaziabad: लोनी आग हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 4 झुलसे

गाजियाबाद: जिले के लोनी थाना स्थित कंचन पार्क कालोनी के एक 3 मंजिला मकान में भयानक आग लग गई जिससे एक ही परिवार के 4 लोगों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों और पुलिस ने घर की दीवार को तोड़ घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आग हादसे के वक्त परिवार के 8 लोग मकान के अंदर मौजूद थे। मृतकों में एक महिला और 3 बच्चे शामिल हैं।

मृतकों की पहचान गुलबहार 32, जान 9 वर्ष, शान 8 वर्ष, जीशान 7 वर्ष रुप में हुई है। वहीं, घर में मौजूद आयशा पत्नी शमशाद और अयान उम्र 4 वर्ष को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

घटना के वक्त शाहनवाज और शमशाद भी घर में मौजूद थे, जिनकी स्थिति सामान्य है। 

बताया जा रहा है कि मकान में परिवार सिलाई का कार्य करता था, मकान में मशीन सिलाई मशीन एवं कटिंग के कपड़े भी रखे हुए थे।

मुख्य अग्नि शमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची। पता चला है कि 3 मंजिला मकान में आग लगी और मकान में सो रहे लोग चपेट में आ गए। धुएं और आग की लपटों से मकान में आग लगने की जानकारी लोगों को हुई जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घर में 4 लोग मृत मिले हैं वहीं, अन्य चार हल्के झुलसे हैं।

पुलिस ने बताया कि मकान में लगी आग के कारण की जांच की जा रही है। 

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version