अज्ञात कारणों से लगी आग, बिजली का तार टूटकर सड़क पर गिरा, मची अफरा तफरी

महराजगंज जनपद के सिसवा बाजार कस्बे के बिस्मिलनगर पिपरिया में गुरूवार को अज्ञात कारणों से आग लगने का मामला प्रकाश में आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 April 2024, 4:16 PM IST

महराजगंज: नगर पालिका सिसवा बाजार के वार्ड नंबर 10 बिस्मिलनगर के पिपरिया में गुरूवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई।

आनन-फानन में लोग पंपसेट की मदद से आग बुझाने का प्रयास किए। तेज हवाओं के कारण आग बेकाबू होकर आबादी की ओर रूख करने लगी।

आग की लपटें इतनी तेज थी कि एक बिजली का तार टूटकर सड़क पर गिर गया। काफी देर तक फायर बिग्रेड का फोन नहीं लगा।

घंटों मशक्कत के बाद जब अग्निशमन सेवा नंबर पर बात हुई तो विभाग ने गाड़ी न होने की असमर्थता जाहिर की।

काफी देर बाद नगर पालिका की गाड़ी पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।

आग बुझाते लोग 

आग लगने के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है।

आमजन के सहयोग से घंटों बाद आग पर काबू पाया गया। 

Published : 
  • 25 April 2024, 4:16 PM IST