Fire in Cylinder: खाना बनाते समय गैस सिलेंडर के रिसाव से लगी आग, घर में रखा सामान जलकर राख

निचलौल क्षेत्र में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर के रिसाव से घर में आग लग गयी जिसके कारण घर का सामान जल कर राख हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 January 2023, 11:20 AM IST

महराजगंज: निचलौल थाने के शीतलापुर गांव के टोला खेसरहा में शनिवार को करीब आठ बजे मुमताज पुत्र खैरुल्लाह की पत्नी अपनी झोपड़ी में खाना बना रही थी। तभी गैस सिलेंडर के रिसाव से घर में आग लग गई और धीरे-धीरे पूरा झोपड़ी जलकर राख हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम व फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। तबतक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी सूर्य बली मौर्य ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि झोपड़ी में मुमताज की पत्नी खाना बना रही थी। अचानक आग लग गई। कोई हताहत नहीं हुई है। घर में रखा सामान जलकर राख हो गया है। शांति व्यवस्था कायम है।

Published : 
  • 22 January 2023, 11:20 AM IST