दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप, 45 की मौत

रविवार सुबह दिल्ली के रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी में भीषण आग लगने से कोहराम मच गया है। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और बिना किसी देरी के आग को काबू में करने की कोशिश शुरू की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 December 2019, 9:42 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी में रविवार को भीषण आग लगने से तहलका मच गया है। इस हादसे में अब तक 45  लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 15 लोग गंभीर रुप से घायल हैं। 

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया है। अभी तक लोगों को बचाने का रेस्क्यू जारी है। बताया जा रहा है कि ये घटना आज सुबह 5 बजे की है। एक तीन मंजिला बेकरी है। बेकरी की ऊपरी मंजिल पर आग लगी थी। इसके बाद आग इतनी ज्यादा फैल गई की काबू  पाना मुश्किल हो गया। 

आग पर काबू पाने के लिए 30 दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां पहुंची है। इसमें 45 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 15 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है। अभी भी राहत-बचाव का काम जारी है।

Published : 
  • 8 December 2019, 9:42 AM IST