Fire Break in Lucknow: लखनऊ के होटल में लगी भीषण आग, इलाके में मची अफरा-तफरी

लखनऊ के चारबाग इलाके में स्थित बालाजी ग्रैंड होटल में रविवार सुबह अचानक आग लग गयी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 April 2024, 11:48 AM IST

लखनऊ: राजधानी के चारबाग इलाके में एक होटल में रविवार सुबह भीषण आग लग गयी। आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी गयी। पुलिस ने होटल में ठहरे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवावददाता के अनुसार चारबाग इलाके में स्थित बालाजी ग्रैंड होटल में रविवार सुबह अचानक आग लग गयी। आग लगने के बाद होटल में रूके लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू शुरू करते हुए सभी लोगों को सुरक्षित होटल से बाहर निकाला।

वहीं घटना की जानकारी होने पर फायर बिग्रेड की भी कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग लगने के कारणों को अभी तक पता नहीं चल सका है।

Published : 
  • 14 April 2024, 11:48 AM IST