Site icon Hindi Dynamite News

Fire Break In JK: रामबन में घर में लगी भीषण आग, तीन बहनों की दर्दनाक मौत

जम्मू-कश्मीर में रामबन जिले के एक सुदूर गांव में एक मकान में आग लगने से सोमवार को तीन बहनों की मौत हो गयी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fire Break In JK: रामबन में घर में लगी भीषण आग, तीन बहनों की दर्दनाक मौत

बनिहाल: जम्मू-कश्मीर में रामबन जिले के एक सुदूर गांव में एक मकान में आग लगने से सोमवार को तीन बहनों की मौत हो गयी।

अधिकारियों ने बताया कि उखराल मंडल के धनमस्ता-तजनीहाल गांव में तीन मंजिला मकान में सोमवार सुबह आग लग गयी।

यह भी पढ़ें: पुलिसकर्मी बताकर एक व्यक्ति को लूटने के आरोप में दो भाई गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि घटना के वक्त बिस्मा (18), सैका (14) और सानिया (11) सबसे ऊपरी मंजिल पर सो रही थीं और आग के पूरे घर में फैलने के कारण वे बाहर नहीं निकल पायीं।

यह भी पढ़ें: स्थानीय लोगों ने हरदा पटाखा कारखाने की जगह से मलबा हटाने की मांग की 

अधिकारियों ने बताया कि दमकल और आपातकालीन सेवाओं के कर्मियों ने उनके शव बरामद किए। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है।

Exit mobile version