Site icon Hindi Dynamite News

Fire Break In Jharkhand: झारखंड में कबाड़े की दुकान में ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा, तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत

झारखंड के पलामू में वोटिंग से पहले एक कबाड़े की दुकान में ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा हो गया है जिसमें तीन नाबालिगों समेत चार लोगों की मौत हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fire Break In Jharkhand: झारखंड में कबाड़े की दुकान में ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा, तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत

झारखंड: पूर्वी भारत के राज्य झारखंड में एक बड़ी दुर्घटना हो गई है। झारखंड के पलामू में एक कबाड़े की दुकान में ब्लास्ट हो गया, जिसमें तीन नाबालिगों समेत चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब कबाडे़ की सामग्री को छांटा जा रहा था। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रविवार को पलामू में हुए ब्लास्ट से तीन नाबालिगों समेत चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। यह ब्लास्ट रांची से करीब 200 किमी दूर मनातू पुलिस थाना इलाके में एक स्क्रैप डीलर के यहां हुआ। यह घटना झारखंड की पलामू समेत चार सीटों पर लोकसभा चुनाव से पहले हुई।

पलामू की एसपी रेश्मा रामेसन ने कहा कि हम हर पहलू से घटना की जांच कर रहे हैं। बम विस्फोट की संभावना समेत सभी पहलुओं की तलाश कर रहे हैं। एसपी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच के लिए पहुंच चुकी है।  

तीन नाबालिगों समेत चार की मौत

मृतक स्क्रैप डीलर की पहचान 50 वर्षिय इश्तियाक अंसारी के रूप में की गई और विस्फोट में मारे गए अन्य लोग 8 वर्षिय सहादत अंसारी, 8 वर्षिय शहीद अंसारी और 10 वर्षिय वारिश अंसारी थे। 

इसके अवाला विस्फोट के कारण जिन लोगों को चोट लगी उनकी पहचान 7 वर्षिय माजिद अंसारी, 14 वर्षिय अफसाना खातून और 17 वर्षिय रुखसाना खातून के रूप में हुई।  

पुलिस को रुखसाना ने बताया कि जब विस्फोट हुआ तो उसके पिता कबाड़े की सामग्रियों छांट रहे थे और उनका वजन कर रहे थे। अचानक स्क्रैप सामग्री कुछ ब्लास्ट हो गया, जिससे आसपास के सभी लोग घायल हो गए।

पुलिस ने एक बयान में कहा प्रथम दृष्टया मौत मृतक के घर पर जमा हुए कबाड़े की वजह से हुए आकस्मिक विस्फोट के कारण हुई। विस्तृत जांच चल रही है और एफएसएल टीम के विशेषज्ञ भी मामले की जांच कर रहे हैं।

Exit mobile version