Site icon Hindi Dynamite News

Azamgarh News: आजमगढ़ में भीषण आग का कहर, क्षेत्र में भारी हड़कंप, जानिये पूरा अपडेट

आजमगढ़ में करतालपुर तिराहे के पास जीडी ग्लोबल स्कूल के बगल में कार रिपेयरिंग वर्कशॉप में आग लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Azamgarh News: आजमगढ़ में भीषण आग का कहर, क्षेत्र में भारी हड़कंप, जानिये पूरा अपडेट

आजमगढ़: जनपद के कोतवाली क्षेत्र में करतालपुर तिराहे के पास जीडी ग्लोबल स्कूल के बगल में कार रिपेयरिंग वर्कशॉप में सोमवार की रात भीषण आग लग गई। अचानक लगी आग से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में वहां पर रखा कबाड़ व अन्य समान धू-धू कर जलने लगा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वर्कशॉप में कार की रिपेयरिंग के साथ ही पेंटिंग व स्प्रे समेत अन्य कार्य भी होते हैं और जिसके चलते वहां अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ भी रखे हुए थे। जो आग के भड़कने में सहायक साबित हुए। 

वर्कशॉप संचालक अमित श्रीवास्तव ने फायर ब्रिगेड विभाग को सूचना दी। मौके पर शहर कोतवाली पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं।

फायर ब्रिगेड के जवानों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि इस घटना से कितना नुकसान हुआ इसका आकलन किया जा रहा है।

Exit mobile version