Site icon Hindi Dynamite News

आग ने फिर मचाई भीषण तबाही, सैकडों एकड़ गेंहू की फसल स्वाहा, नहीं पहुंची फायर बिग्रेड की टीम

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बेलौही में अज्ञात कारणों से खेतों में आग लग गई। सैकड़ों एकड़ फसल जलने के बाद भी मौके पर फायर बिग्रेड की टीम नहीं पहुंची। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आग ने फिर मचाई भीषण तबाही, सैकडों एकड़ गेंहू की फसल स्वाहा, नहीं पहुंची फायर बिग्रेड की टीम

बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज ब्लाक क्षेत्र के बेलौही में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसमें सैकड़ों एकड़ फसल जलकर राख हो गयी है।

इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। आसपास के अनेक गांवों के लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

लोग काफी परेशान हैं। फायर ब्रिगेड को फ़ोन मिलाया जा रहा है, लेकिन फोन नही लग रहा है।

आग की विभीषिका से लोगों में अफरातफरी मच गयी है।

किसानों का भारी नुक़सान हो गया है। 
किसानों में नाराज़गी  
स्थानीय किसानों में इस नुकसान से नाराज़ होकर डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि यदि हर थाने पर फायर ब्रिगेड की एक एक गाडियां उपलब्ध हो जाय तो समय रहते आग पर काबू पाया जा सकता है। और संभावित नुकसान से बचा जा सकता है।

Exit mobile version