Site icon Hindi Dynamite News

Fire Accident: दवा कंपनी में हुआ धमाका, चार लोग गंभीर रूप से झुलसे

अनकापल्ली जिले के अच्युतापुरम में स्थित सहिती फार्मा के परिसर में शुक्रवार को हुए एक धमाके में चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fire Accident: दवा कंपनी में हुआ धमाका, चार लोग गंभीर रूप से झुलसे

अच्युतापुरम (आंध्र प्रदेश): अनकापल्ली जिले के अच्युतापुरम में स्थित सहिती फार्मा के परिसर में शुक्रवार को हुए एक धमाके में चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास कर रही है और मौजूद भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है ताकि कोई भी व्यक्ति घटनास्थल पर न जा सके।

परवड़ा के डीएसपी के वी सत्यनारायण ने शुक्रवार को डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि कितने लोगों की मौत हुई है लेकिन चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

उन्होंने कहा कि इस बीच घायलों को अस्पताल पहुंचाने का इंतजाम किया जा रहा है और उनके उपचार की व्यवस्था अनकापल्ली शहर के एनटीआर सरकारी अस्पताल में की जा रही है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।

Exit mobile version