Site icon Hindi Dynamite News

Fire Accident in UP: मेरठ के थाने में जोरदार धमाका, दो पुलिसकर्मी आग में झुलसे, पढ़ें ताजा अपडेट

उत्तर प्रदेश में मेरठ के सरधना थाने में शनिवार देर शाम सिलेंडर में विस्फोट के साथ ही भीषण आग लगने से दो पुलिसकर्मी झुलस गए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fire Accident in UP: मेरठ के थाने में जोरदार धमाका, दो पुलिसकर्मी आग में झुलसे, पढ़ें ताजा अपडेट

मेरठ: उत्तर प्रदेश में मेरठ के सरधना थाने में शनिवार देर शाम सिलेंडर में विस्फोट के साथ ही भीषण आग लगने से दो पुलिसकर्मी झुलस गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि घटना के वक्त मौजूद सिपाहियों ने बताया कि सबसे पहले थाने के स्विच बोर्ड में आग लगी। वहीं बराबर में पुलिस मेस में खाना बन रहा था, कुछ ही देर बाद एक सिलेंडर के पाइप में आग लगी,जिसके बाद सिलेंडर में विस्फोट हुआ। अचानक से आग पूरे कमरे में और आसपास फैल गई।

उन्होंने बताया कि आग ने थाने के मालखाने को भी अपनी चपेट में ले लिया ।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार घटना में दो पुलिसकर्मी झुलस गए हैं, दोनों पुलिसकर्मियों को पहले नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए मेरठ भेजा गया है । उन्होंने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों की हालत खतरे से बाहर है।

Exit mobile version