Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: बिना मास्क लगाये घर से निकले लोगों से वसूला गया जुर्माना

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। फिर भी कई ऐसे लोग भी है जो बिना मास्क के सड़कों पर नजर आ रहे है। ऐसे में शासन के दिशा निर्देश पर नगर पालिका व प्रशासन द्वारा सिसवा कस्बे के इस्टेट तिराहे पर बिना माक्स के घर से निकले 36 लोगों का चालान काटकर जुर्माना वसूला गया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: बिना मास्क लगाये घर से निकले लोगों से वसूला गया जुर्माना

सिसवा बाजार (महराजगंज): मंगलवार की शाम सिसवा कस्बे के इस्टेट तिराहे पर शासन के दिशा निर्देश पर माक्स नही लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। 36 लोगों का चालान काटकर 3600 रुपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही लोगों को जागरूक किया गया की बिना मास्क के वह घर से बाहर ना निकले जिससे कोरोना बीमारी से स्वयं को बचाया जा सके।

ईओ आशुतोष सिंह ने कहा कि लाकडाउन में ढील का मतलब यह बिल्कुल नही है कि कोरोना का खतरा टल गया है। कोरोना का केस लगातार बढ़ रहा है इस महामारी से बचने के लिए सावधानियां जरूर बरते। और बिना मास्क लगाएं के घर से बाहर ना निकले।

इस दौरान, कपिलदेव भारती सतेंद्र कुमार, विकास सोनी, राजेंद्र उपध्याय लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version