Site icon Hindi Dynamite News

FIITJEE Coaching Centre: रातों रात बंद हुए FIITJEE के कोचिंग सेंटर, अब बच्चों के भविष्य का क्या होगा?

JEE Mains की परीक्षाओं के बीच देश के जाने-माने कोचिंग FIITJEE के कई सेंटर अचानक बंद हो गए हैं। ऐसे में बच्चों के भविष्य और माता-पिता के लाखों रुपयों का क्या होगा? पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
FIITJEE Coaching Centre: रातों रात बंद हुए FIITJEE के कोचिंग सेंटर, अब बच्चों के भविष्य का क्या होगा?

नोएडा: देश के जाने-माने कोचिंग सेंटर FIITJEE अचनाक बंद हो गए हैं। ब्राइट फ्यूचर का सपना लेकर लाखों बच्चों ने FIITJEE कोचिंग सेंटर में एडमिशन लिया और माता पिता ने न जाने कैसे कैसे करके बच्चों के लिए लाखों रुपयों की फीस एडवांस में भरी और अब FIITJEE कोचिंग सेंटर पर ताला लग गया है। वो भी तब जब देश के सबसे टफ एग्जाम में से एक JEE Mains की परीक्षाएं चल रही हैं।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स का कहना है कि कोचिंग सेंटर में न तो टीचर्स हैं और ना ही बच्चों को पढ़ाया जा रहा है और अब बच्चों के एग्जाम भी सिर पर आ गए हैं। बताया जा रहा है कि नोएडा और गाजियाबाद स्थित सेंटर्स पर कई महीनों से टीचर्स को सैलरी नहीं दी गई, जिसकी वजह से कई टीचर्स नौकरी छोड़कर चले गए हैं। अब इस मामले में FIITJEE के मालिक डीके गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है साथ ही 11 लोग और फंस गए हैं। 

किन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR?

नोएडा पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि FIITJEE के संस्थापक डीके गोयल, मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) राजीव बब्बर, मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) मनीष आनंद और ग्रेटर नोएडा शाखा के प्रमुख रमेश बटलेश का नाम एफआईआर में दर्ज किया गया है। 

DCP का आया बड़ा बयान

अब नोएडा सेक्टर-62 का FIITJEE कोचिंग सेंटर भी अचानक बंद कर दिया गया जिसके बाद सेक्टर-58 थाने पर केस दर्ज किया गया। अब इस विवाद पर नोएडा के DCP रामबदन सिंह का बड़ा बयान आया है। DCP ने कहा कि कोचिंग सेंटर में जब बच्चे पढ़ने गए तब वहां पर कोई स्टाफ नहीं था, जिसके बाद बच्चों के पेरेंट्स ने शिकायत करवाई। जिसके तहत क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी और क्रिमिनल ब्रीच ऑफ ट्रस्ट का मैनेजमेंट और मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अब पुलिस इस मामले पर कार्रवाई कर रही है। 

अचानक बंद हुए FIITJEE कोचिंग सेंटर से बच्चों का भविष्य दाव पर लग गया है। साथ इसकी सबसे ज्यादा चिंता बच्चों के पेरेंट्स को हो रही है। जो लाखों रुपये बच्चों के माता पिता जमा कर चुके हैं उनका क्या होगा ये तो अब वक्त ही बताएगा। 

Exit mobile version