Site icon Hindi Dynamite News

Festival Special: दिवाली-छठ में घर जाने वालों के लिए खुशखबरी, आज से शुरू हो रही हैं ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, जानिए रूट

त्योहार के सीजन शुरू होने वाले हैं। दिवाली और छठ के कारण ट्रेनों में भी भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई नई ट्रेनें शुरू की हैं। अगर आप भी दिवाली छठ में घर जाना चाहते हैं तो एक बार यहां चेक कर लें ट्रेनों से जुड़ी सारी जानकारी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Festival Special: दिवाली-छठ में घर जाने वालों के लिए खुशखबरी, आज से शुरू हो रही हैं ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, जानिए रूट

नई दिल्लीः त्योहार सीजन के दौरान ट्रेन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कुछ नई ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। 

दिवाली और छठ पूजा के मौके पर बिहार-दिल्ली रूट पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे 4 नई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है।

1. ट्रेन नंबर 01696 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा पूजा स्पेशल 30 अक्टूबर, 2021 को आनन्द विहार टर्मिनस से 14.00 बजे प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर जं0, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, सिमरी बख्तियारपुर होते हुए सहरसा पहुंचेगी।

2. ट्रेन नंबर 01695 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर, 2021 को सहरसा से 18.30 बजे प्रस्थान करेगी। जो सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर होते हुए दूसरे दिन छपरा से 01.20 बजे चलेगी। जो गोरखपुर, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद होते हुए 18.15 बजे आनन्द विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

3. ट्रेन नंबर 09642 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा पूजा विशेष गाड़ी 30 अक्टूबर, 2021 को आनन्द विहार टर्मिनस से 00.30 बजे प्रस्थान करेगी। जो मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी होते हुए 21.05 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

4. ट्रेन नंबर 09641 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष 30 अक्टूबर, 2021 को दरभंगा से 23.00 बजे प्रस्थान करेगी। जो दूसरे दिन सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद होते हुए 21.40 बजे आनन्द विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

Exit mobile version