Uttar Pradesh: महिला पुलिस कांस्टेबल की मौत, पुलिस प्रशासन में शोक

देवरिया में तैनात एक महिला सिपाही की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के कारण पूरा पुलिस प्रशासन शोक में डूब गया है। इस खबर के बाद से कई हर किसी की आंखे नम हैं। पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 June 2020, 1:00 PM IST

देवरियाः तरकुलवा थाने में तैनात महिला सिपाही की शनिवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। इस हादसे के बाद से हर उनके साथियों और परिजनों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय कुशीनगर पुलिस लाइन में मृत महिला आरक्षी नीलम राजभर को गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद शव उसके पैतृक गांव भेज दिया गया। मृत महिला कांस्टेबल नीलम राजभर उम्र 24 वर्ष पुत्री लाल बहादुर राजभर चौरामय, धनघटा, जनपद संतकबीरनगर वर्ष 2016 बैच की सिपाही थी। 

नीलम अपनी साथी सिपाही रोमा सोनकर के साथ कुशीनगर जिले के कसया गई थी। जब शाम को वो वापस लौट रही थीं, तो उन्हें पीछे से एक गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में नीलम को मौत हो गई।

Published : 
  • 14 June 2020, 1:00 PM IST