श्यामदेउरवा (महराजगंज): जनपद के श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत नगर पंचायत परतावल निवासी पंकज मद्देशिया पुत्र वीरेंद्र मद्देशिया ने गुरूवार को पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है। पीडित पंकज मद्देशिया ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि 4 मई को मेरी कबाड की दुकान में आग लग गई थी।
आगजनी में कबाड़ समेत मशीन एवं प्लास्टिक दाना जलकर खाक हो गया था।
इसको लेकर श्यामदेउरवा थाने पर तहरीर दी।
इंस्पेक्टर ने मामला सिपाही हिमांशु एवं प्रताप कन्नौजिया को सौंप दिया।
अब सिपाहियों द्वारा हमसे पैसों की डिमांड की जा रही है।
सुनवाई न होने पर मैंने पुलिस अधीक्षक महराजगंज से इसकी शिकायत की है।