फतेहपुर: संविदा कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर सीएम को भेजा गया पत्र

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में 19 वर्षों से संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की गई है। इन विद्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजकर अपनी समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया है। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 July 2024, 5:56 PM IST

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में संचालित 746 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में 19 वर्षों से संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की गई है। इन विद्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजकर अपनी समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया है। साथ ही समस्याओं के समाधान की मांग की है।

डायनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पत्र में बताया गया है कि इन विद्यालयों में कार्यरत महिला कर्मचारियों को 24 घंटे कार्य करना पड़ता है, जबकि प्रिंसिपल के पदों का गठन नहीं हुआ है। इसके साथ ही अन्य संविदा कर्मचारियों को अवकाश के अधिकार की कमी और कम मानदेय जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

कर्मचारियों ने अपनी प्रमुख मांगों में नियमितीकरण, नई शिक्षा नीति के तहत प्रिंसिपल की नियुक्ति, 8 घंटे की ड्यूटी व्यवस्था और मानदेय में वृद्धि की मांग की है। इसके अतिरिक्त रसोईयों, चपरासी और चौकीदारों के लिए रोटेशन अवकाश और अन्य सुविधाओं की भी मांग की गई है। कर्मचारियों ने आशा जताई है कि मुख्यमंत्री इस पत्र पर गंभीरता से विचार करेंगे और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाएंगे

 

Published : 
  • 25 July 2024, 5:56 PM IST