Site icon Hindi Dynamite News

यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली यशश्वी डाइनामाइट न्यूज पर LIVE

फतेहपुर के एमआईसी चौक जहानाबाद की यशश्वी ने हाई स्कूल के एग्जाम में दूसरा स्थान हासिल किया है। डाइनामाइट न्यूज बातचीत में यशश्वी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवारवालों और टीचर्स को दिया है। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश बोर्ड ने इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के नतीजे रविवार को घोषित कर दिए। बोर्ड परीक्षाओं के इस बार के परिणाम ने फतेहपुर जिले को दो खुशियां एक साथ दी है। बोर्ड की 12 वीं परीक्षा के टॉपर फतेहपुर से ही है। वहीं दूसरी तरफ जिले के ही विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जहानाबाद की छात्रा यशस्वी ने  94.50 फीसदी अंक हासिल कर कर यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है। 

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड के टॉपर रजनीश डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE, कहा- IPS बनकर देश की सेवा करना चाहता हूं 

प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल करने वाली यशस्वी ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत कर अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार वालों और स्कूल के टीचर्स को दिया।

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी, रजनीश 12वीं और अंजली 10वीं कक्षा के बने टॉपर 

यशस्वी ने परीक्षा परिणाम को लेकर बात करते हुए कहा कि उन्हें एग्जाम के बाद उम्मीद थी कि वो एग्जाम में अच्छा करेंगी और उम्मदों के अनुरूप यशस्वी को 10वीं की परीक्षा में राज्य में दूसरा स्थान मिला। यशस्वी की इस सफलता पर उसके स्कूल, घर और क्षेत्र में खुशी की लहर है।

Exit mobile version