Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur News: आउटसोर्सिंग कर्मचारी की मदद, सफाई मजदूर संघ कुछ इस तरह आया आगे

फतेहपुर जिले के खागा में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने आउटसोर्सिंग कर्मचारी राजेंद्र के मामले को लेकर प्रशासन से मुलाकात की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fatehpur News: आउटसोर्सिंग कर्मचारी की मदद, सफाई मजदूर संघ कुछ इस तरह आया आगे

फतेहपुर: जिले के खागा में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें आउटसोर्सिंग कर्मचारी राजेंद्र के इलाज और वेतन को लेकर मांग की गई।

राजेंद्र, जो कि जवाहर नगर पंचायत खागा में कार्यरत हैं, कुछ दिन पहले ड्यूटी से लौटते समय एक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।  

मजदूरों ने उठाई आवाज 
पूर्व सभासद धीरज कुमार ने बताया कि राजेंद्र एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी हैं और उनके पास कोई अन्य आय का स्रोत नहीं है। उनके इलाज पर भारी खर्च हो चुका है, लेकिन अब तक किसी तरह की आर्थिक मदद नहीं मिली है। इस मुद्दे को उठाते हुए, मजदूर संघ ने नगर पंचायत से उनके इलाज का खर्च और वेतन देने की मांग की।

अधिशासी अधिकारी ने दिया आश्वासन 
नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी देवहूति पांडे ने सफाई मजदूरों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए संभावित मदद का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने मजदूरों की अन्य समस्याओं पर भी ध्यान देने की बात कही।

ईएसआई, पीएफ और वर्दी को लेकर भी चर्चा  
बैठक में सफाई कर्मचारियों की अन्य मांगों पर भी चर्चा हुई, जिनमें ईएसआई, पीएफ, वर्दी और अवकाश से जुड़े मुद्दे शामिल थे। मजदूर संघ ने प्रशासन से इन समस्याओं का जल्द समाधान करने की अपील की।

कई लोग रहे मौजूद 
इस अवसर पर धीरज कुमार, संजय कुमार, दिनेश कुमार वाल्मीकि, राजाराम, भीम, वंदना, राजेश, सूरज और आनंद समेत कई कर्मचारी उपस्थित रहे। सफाई मजदूर संघ का कहना है कि अगर जल्द से जल्द कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

Exit mobile version