फतेहपुर: शौच के लिए घर से निकली नवविवाहित का मिला शव, मचा हड़कंप

फतेहपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहित का शव मिला। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 October 2018, 5:28 PM IST

फतेहपुर: थरियांव थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहित का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की छानबीन में जुट गई है। 

यह भी पढ़ें: फतेहपुर: एसपी राहुल राज ने त्योहारों में चाक-चौबंद सुरक्षा के लिये दिये कई जरूरी निर्देश

इस मामले में मृतका के परिजनों का कहना है कि मंगलवार को मृतका अपने ससुराल से आई थी और शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी। घर वालों ने इसकी काफी छानबीन की लेकिन युवती नहीं मिली। बुधवार की सुबह नवविवाहित का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। 

यह भी पढ़ें: फतेहपुर: डीएम और भारी सुरक्षा बलों की मौजूदगी में उसरैना की मजार की गयी ध्वस्त

कहा जा रहा है कि मृतका अपने ससुराल में पति से लड़ झगड़ कर आई थी उसके बाद उसने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। बेटी की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 
 

Published : 
  • 10 October 2018, 5:28 PM IST

No related posts found.