Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: माफिया बड़े स्तर पर पर्यावरण को पहुंचा रहे थे नुकसान, अलर्ट हुए वन विभाग ने लिया बड़ा एक्शन

यूपी के फतेहपुर में अपने लालच को पूरा करने के लिए प्रकृति को नुकसान पहुंचा रहे लोगों के खिलाफ वन विभाग हुआ सख्त। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: माफिया बड़े स्तर पर पर्यावरण को पहुंचा रहे थे नुकसान, अलर्ट हुए वन विभाग ने लिया बड़ा एक्शन

फतेहपुर: असोथर थाना क्षेत्र के कासिमपुर सरकंडी में प्रतिबंधित वृक्ष काटने के आरोप में वन दरोगा ने जांच के बाद हरे वृक्षों को काटने वालों के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददात के अनुसार बिना परमिशन के प्रतिबंधित हरे वृक्षों को काटकर धराशाई करने के मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे वन दरोगा रामराज। उन्होंने निरीक्षण किया तो प्रतिबंधित हरे पेड़ कांटे पाए गए। जिस पर निरीक्षण कर स्थानीय थाने में तहरीर देते हुए वन दरोगा ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

असोथर थाना क्षेत्र के कासिमपुर माजरा सरकंडी गांव की रहने वाली छेदुई पत्नी शिवचरण की शिकायत के आधार पर वन दरोगा ने मामले की जांच करते हुए पाया गया कि दो हरे नीम के पेड़ और एक प्रतिबंधित महुए का पेड़ काटा गया।

मामले की जांच करते हुए वन अधिकारी ने अपनी आख्या देते हुए असोथर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और वन संरक्षण अधिनियम के तहत थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया। असोथर थाना प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले पर अपनी जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version