Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुरः कमल संदेश बाइक रैली के जरिये BJP कार्यकर्ताओं ने किया शक्ति प्रदर्शन..

BJP ने शनिवार को प्रदेशभर में कमल संदेश बाइक रैली का आयोजन किया है। यहां फतेहपुर जिले में महात्मा गांधी महाविद्यालय से बाइक रैली निकाली गई जो आईटीआई मैदान में संपन्न हुई। इस दौरान बीजेपी के हजारों कार्यकर्ताओं ने रैली के जरिये शक्ति प्रदर्शन किया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें BJP कार्यकर्ताओं में कैसा रहा उत्साह
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुरः कमल संदेश बाइक रैली के जरिये BJP कार्यकर्ताओं ने किया शक्ति प्रदर्शन..

फतेहपुरः भाजपा कार्यकर्ताओं ने फतेहपुर जिले में शनिवार को महात्मा गांधी महाविद्यालय से ‘कमल संदेश बाइक’ रैली निकाली। बाइक रैली में पार्टी के युवा व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलेभर से बीजेपी के कार्यकर्ता बड़ी भारी तादाद में यहां मौजूद रहे और सभी पार्टी की एकजुटता को लेकर शक्ति प्रदर्शन करते हुये नजर आए।

 जिला अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी की अगुवाई में निकाली गई इस रैली के दौरान कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी, व कृषि राज्य मंत्री धुन्नी सिंह, बिंदकी विधानसभा से विधायक करण सिंह पटेल ,खागा से विधायक कृष्णा पासवान, अयाह साह विधानसभा के विधायक विकास गुप्ता, व सदर विधायक विक्रम सिंह आदि बाइक रैली में युवाओं के साथ बाइक चलाकर रैली को सफल बनाया। यह रैली महात्मा गांधी महाविद्यालय से शुरू होकर आईटीआई मैदान फतेहपुर में खत्म हुई।         

यह भी पढ़ेंः UP: इन्हें जिंदगी नहीं प्यारी.. जल्दबाजी में मालगाड़ी के नीचे से गुजरकर रेलवे क्रासिंग को किया पार   

 

 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान विधानसभा चुनावः बौखलाई BJP..वसुंधरा के सामने चुनावी मैदान में यह प्रत्याशी भरेगा हुंकार  

बता दें कि बीजेपी ने प्रदेशभर में कमल संदेश बाइक रैली का आयोजन किया है। कार्यकर्ता बाइकों में सवार होकर अपने-अपने जिलों में बीजेपी की शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदेश में आज विभिन्न जिलों में इस बाइक रैली में बीजेपी के सभी बड़े-छोटे नेताओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया है। 

Exit mobile version