Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: रिहायशी इलाकों और स्कूलों के ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार मौत को दे रहे दावत

फतेहपुर जिले के बहुआ ब्लॉक के सुजानपुर गांव में वर्षों से जर्जर हाईटेंशन लाइन प्राइमरी स्कूल और गरीबों के आवासीय घरों के ऊपर से गुजर रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: रिहायशी इलाकों और स्कूलों के ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार मौत को दे रहे दावत

फतेहपुर: जिले के बहुआ ब्लॉक के सुजानपुर गांव में वर्षों से जर्जर हाईटेंशन लाइन प्राइमरी स्कूल और गरीबों के आवासीय घरों के ऊपर से गुजर रही है, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इसी समस्या को लेकर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में संगठन की महिलाओं और ग्रामीणों ने बुधवार को अधीक्षण अभियंता (एसई) कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घेराव के दौरान अध्यक्ष हेमलता पटेल ने बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि वर्षों से इन जर्जर तारों को हटाने की मांग की जा रही है, लेकिन संबंधित अधिकारी अब तक कोई कदम नहीं उठा सके।

उन्होंने बताया कि पूर्व में विद्युत विभाग ने वादा किया था कि एचटी लाइन को हटवाया जाएगा, लेकिन उसके बावजूद आजतक लाइन नहीं हटाई गई।

कुछ दिन पूर्व हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से स्कूल के बच्चे गंभीर हादसे का शिकार होने से बच गए। इससे पहले एक मजदूर की मौत और एक घर में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। इस पर नाराज गुलाबी गैंग ने एसई कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।  

घेराव के दौरान हेमलता पटेल ने एसई से फोन पर वार्ता की। एसई ने चार दिनों के भीतर टीम गठित कर स्वयं समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया।

संगठन ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो वे वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। अधीक्षक अभियंता एसके लोहाट ने आश्वस्त किया कि पूरे प्रकरण को गंभीरता से दिखवाया जाएगा, नियमानुसार लाइन हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

इस प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष सरला सिंह, राजरानी, सुमन, रानी, विजमा, आमना, कमलेश, रंजना सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं।

Exit mobile version