Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर के डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने कहा- गरीबों की समस्या का तेजी से निपटारा करें अधिकारी

फतेहपुर के डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने कहा है कि गरीबों की समस्या का तत्काल निदान हो, इसके लिए अफसर हर संभव काम करें। डीएम शनिवार को एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर के डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने कहा- गरीबों की समस्या का तेजी से निपटारा करें अधिकारी

फतेहपुर: डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने शनिवार को एक के बाद कई बैठकों को संबोधित किया। एक बैठक में ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि शौचालय निर्माण का कार्य 15 सितम्बर 2018 तक हर हाल में शत प्रतिशत पूरा कर जनपद को खुले में शौच से मुक्त कराया जाए। इसके साथ ही डीएम ने कहा कि ग्राम प्रधान गांव का शतत् विकास कराए। 

यह भी पढ़ें: फतेहपुर को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिये जिलाधिकारी की मैराथन बैठकें, ग्राम प्रधानों में हड़कंप

बैठक के दौरान डीएम के साथ अन्य अधिकारी

यह भी पढ़ें: फतेहपुर में डीएम-सीडीओ दिखे पूरे तेवर में, पानी की सरकारी टंकी को कराया कब्जे से मुक्त

वहीं डीएम ने आई.जी.आर.एस. की शिकायतो में शिकायतकर्ताओं से बात करने के उपरान्त कहा कि अधिकारी लोगों की शिकायतों का निस्तारण जल्द से जल्द करे ताकि कोई भी पीड़ित जरुरतमंद बेवजह परेशान न हो। 

 

Exit mobile version