Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: विधातीपुर में डायरिया का प्रकोप जारी, चार नये रोगी मिलने से हड़कंप, जानिये ये बड़े अपडेट

फतेहपुर जनपद के विधातीपुर में डायरिया का प्रकोप जारी है। शुक्रवार को चार नये रोगी मिलने से रोगियों कि संख्या बढ़कर 58 हो गई
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: विधातीपुर में डायरिया का प्रकोप जारी, चार नये रोगी मिलने से हड़कंप, जानिये ये बड़े अपडेट

असोथर (फतेहपुर): जनपद के नगर पंचायत असोथर के वार्ड विधातीपुर में डायरिया थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोगियों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को 4 नए रोगियों को चिन्हित किया गया और उनका उपचार किया गया है। चार नये रोगियों के मिलने से जनपद में डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पीएचसी प्रभारी डा नीरज गुप्ता की अगुवाई में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम गांव में भ्रमण करके उल्टी दस्त से पीड़ित रोगियों को दवांए देकर संक्रामण से बचाव के उपाय सुझाए।

नगर पंचायत के सफाई कर्मियों की टीम आज चौथे दिन गांव में लगी रही। नाला-नाली, घूर गड्ढों व अन्य जलभराव वाले स्थानों में छिड़काव व फफिंग की गयी। कूड़ा कचरा हटाने में अमला लगा रहा। 

चेयरमैन नीरज सिंह सेंगर ने वार्ड का भ्रमण किया और 48 सदस्यसीय सफाई कर्मियों की टीम गांव की गलियों को चकाचक करने में लगी हैं। 
ईओ एचपी सिंह ने बताया कि जलभराव वाले सभी वार्डों में सफाई कर्मियों कि टीम लगाकर सफाई कि जायेगी। जलभराव दूषित पानी की वजह से विधातीपुर गांव में संक्रामक बीमारी फैली है।

इंडिया मार्का हैंडपंप से व आरओ का फिल्टर पानी पीने के लिए ग्रामीणों से कहा जा रहा है। नगर पंचायत के कर्मचारियों ने शुक्रवार को सड़क पर ईंट और मिट्टी डालकर, नालियों में ब्लीचिंग, एंटी लार्वा और फागिंग जारी है। 

ज्ञात रहे की संक्रामक बीमारी की चपेट में आई बच्ची व महिला की मौत के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य महकमा बीते मंगलवार से प्रतिदिन पूरी सतर्कता बरतते हुए टीम बनाकर विधातीपुर पहुंच रहे है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर दवा वितरण किया जिसमें लगभग आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को दवा वितरण किया गया।

Exit mobile version