Site icon Hindi Dynamite News

फ़तेहपुर: डिप्टी सीएम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, अव्यवस्था देख जिम्मेदारों को लगाई जमकर फटकार

यूपी के फतेहपुर में जब हड़कंप मच गया जब डिप्टी सीएम अचानक जिला अस्पताल पहुंच गए। डिप्टी सीएम लखनऊ से महोबा जाते समय जिला अस्पताल में अचानक रुककर व्यवस्था देखने पहुंच गए।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फ़तेहपुर: डिप्टी सीएम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, अव्यवस्था देख जिम्मेदारों को लगाई जमकर फटकार

फतेहपुर: जिले में आज सुबह 10.30 बजे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने औचक निरीक्षण कर लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों को फटकार लगाई वहीं सफाई व्यवस्था को देख बरती गई लापरवाही को देखते हुए एजेंसी का एक दिन का पैसा काटने के आदेश दिए हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार डिप्टी सीएम ने खुले में इलेक्ट्रिक वायर को देख CMS को निर्देश दिए है कि शीघ्र ही बजट भेजकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए। आज डिप्टी सीएम बृजेश पाठक लखनऊ से महोबा जाते समय कार रोककर जिला अस्पताल पहुंच गए। जहाँ स्वास्थ्य कर्मियों में डिप्टी सीएम को देख हड़कम्प मच गया। डिप्टी सीएम ने कहा कि जिला अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाइया उपलब्ध है। किसी भी तरह की बाहरी दवाएं ना लिखने के निर्देश दिए है। अगर कोई डॉक्टर समय से पहले जाते है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। मरीजों को बेहतर इलाज मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा।

आपको बताते चलें कि डिप्टी सीएम लगातार इस तरह के निरीक्षण करते हैं इससे पहले भी वह कई अस्पतालों में अचानक पहुंच चुके हैं। लेकिन अस्पताल प्रशासन पर इसका कोई फर्क देखने को नहीं मिल रहा है। कुछ दिन पहले उन्होंने दूसरे अस्पताल के कर्मियों को भी गलती मिलने पर फटकार लगाई थी।

Exit mobile version