फतेहपुर: यूपी निकाय चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिये प्रत्याशी जी-जान से जुटे हुए है। उनके समर्थक भी जोर-शोर से प्रचार-प्रसार करने में लगे हुए हैं। जैसे-जैसे मतदान का समय नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे सभी प्रत्याशी अंतिम प्रचार में जुट गये हैं।
यह भी पढ़ें: फतेहपुर: रोड शो के दौरान राज बब्बर और सम्पत पाल की पुलिस से झड़प
निर्दलीय प्रत्याशी के रूप दीपिका सिंह ने फतेहपुर में रोड शो किया। इस दौरान उनके समर्थको ने उन्हें जिताने के लिए लोगों से वोट की अपील की और कई वादे भी किये। प्रचार-प्रसार को लेकर युवाओं में काफी जोश दिखाई दे रहा था। रोड शो के दौरान युवाओं ने जूली भईया जिंदाबाद के नारे भी लगाये।
फतेहपुर में अंतिम चरण में 29 नवंबर को मतदान होना है।
(डाइनामाइट न्यूज़ पर आपको फतेहपुर नगर पालिका चुनाव से जुड़ी हर एक खबर सबसे पहले मिलेगी। नि:शुल्क मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए 9999 450 888 पर मिस्ड कॉल करें)