नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन का आज 20वां दिन है। किसानों ने कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग करते हुए सोमवार को भूख हड़ताल किया। लेकिन अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
सरकार की तरफ से साफ कर दिया गया है कि कानून वापस नहीं होगा लेकिन संशोधन संभव है। इसी बात को लेकर आज किसान संगठन की बैठक होने वाली है। बताया जा रहा है कि आज किसान अपने आंदोलन को उग्र कर सकते हैं। किसान सरकार के प्रतिनिधियों के घर का घेराव करने की मंशा बना रहे हैं।
इसी बीच, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं जो प्रदर्शन का गलत इस्तेमाल कर किसानों को बहका रहे हैं। सरकार किसानों से बातचीत के लिए तैयार है। आगे उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों के लिए समर्पित है और उनके सुझावों को स्वीकार करने के लिए तैयार है। हमारी सरकार में किसानों के साथ कोई अन्याय नहीं होगा।"

