Site icon Hindi Dynamite News

Nikita Murder Case: जानिये, निकिता हत्याकांड से जुड़ा यह ताजा अपडेट, मर्डर में इस्तेमाल हथियार भी बरामद

राजधानी दिल्ली से लगे फरीदाबाद में सरेआम की गयी निकिता हत्याकांड में इस्तेमाल किये गये हथियार को पुलिस को बरामद कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट से जानिये इस केस से जुड़ा ताजा अपडेट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Nikita Murder Case: जानिये, निकिता हत्याकांड से जुड़ा यह ताजा अपडेट, मर्डर में इस्तेमाल हथियार भी बरामद

नई दिल्ली: देश की राजधान दिल्ली से सटे फरीदाबाद की सड़क पर सरेआम की गयी निकिता हत्याकांड को लेकर लोगों में गुस्सा बरकरार है। बीच सड़क पर हुए इस मर्डर में इस्तेमाल किये गये हथियार को पुलिस को बरामद कर लिया है। हत्याकांड से गुस्साये परिजनों और लोगों की मांग पर इस केस की जांच के लिये एसआईटी गठित करने के निर्देश भी दे दिये गये हैं। 

वारदात में इस्तेमाल कार की  

एनसीआर में स्थित फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में बीच सड़क पर हुए इस जघन्य हत्याकांड की तह तक जाने में जुटी पुलिस ने निकिता की हत्या में इस्तेमाल अवैध हथियार को बरामद कर लिया है। मामले का मुख्य आरोपी तौसीफ और रेहान जिस आई-20 कार से निकिता का अपहरण और उसके बाद हत्या करने पहुंचे थे, वह कार दिल्ली के किसी व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड बतायी जा रही है।

कार मालिक से आरोपियों के संबंध 

अब पुलिस उस कार मालिक को भी पूछताछ के लिये तलब करने वाली है। इस हत्याकांड में कार मालिक और आरोपियों के संबंध के अलावा यह भी पता लगाया जायेगा कि कहीं यह कार चोरी की तो नहीं थी।

इस्तेमाल कार की बरामदगी बाकी  

हालांकि अभी तक पुलिस द्वारा हत्या में इस्तेमाल की गयी कार को अभी तक बरामद नहीं किया है। लेकिन उसका नंबर मिल चुका है, जिसके आधार पर पुलिस कार मालिक तक पहुंची है।

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पीड़ित परिवार से मुलाकात 

इस बीच आज सुबह ही केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर निकिता तोमर के परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने निकिता के परिजनों की हर संभव मदद करने और पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया है।

ऐसे हुई थी खूनी वारदात

गौरतलब है कि फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में यह सनसनीखेज खूनी वारदात 26 अक्टूबर को दोपहर करीब पौने चार बजे हुई। निकिता की बीच सड़क पर उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी, जब वह अपने कॉलेज से बाहर आ रही थी। पहले कार सवार आरोपियों ने दिनदहाड़े निकिता को अगवा करने की कोशिश की और अपहरण में नाकाम रहने पर अपराधियों ने सरेआम उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।  

Exit mobile version