Faridabad Accident: तेज रफ्तार का कहर, ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार दो युवकों को कुचला

फरीदाबाद में बृहस्पतिवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। एक तेज रफ्तार में आ रही ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार दो युवकों को कुचल दिया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरा मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 January 2025, 1:11 PM IST

फरीदाबाद : फरीदाबाद में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। एक तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार दो युवकों को कुचल दिया। इसमें दोनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस सख्ती बरत रही है। रोज रात को चालान किए जा रहे हैं। बुधवार रात 85 चालान किए गए। बता दें, 1 जनवरी से शुरू हुए अभियान में अभी तक कुल 616 चालान काटे जा चुके हैं। सभी चालान कोर्ट में भेजे गए हैं। वहीं इनका भुगतान होगा।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सड़कों पर वाहनो की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इसी वृद्धि के साथ रफ्तार भी बढ़ रही है।

सड़क दुर्घटनाओं के पीछे की वजह

वाहन चालकों की लापरवाही से रफ्तार की वृद्धि के कारण होने वाली लड़क दुर्घटनाएं आम हो गई है। इन दुर्घटनाओं के पीछे कई कारण बताए गए हैं, जिनमें से एक सबसे बड़ा कारण है शराब पीकर या अन्य किसी नशे की हालत में वाहन चलाना। यह एक ऐसा अपराध है जो न केवल खुद उस व्यक्ति के जीवन को खतरे में डालता है बल्कि दूसरों के जीवन को भी खतरे में डालता है।

सड़क दुर्घटनाओं पर एक्शन

दिन-प्रतिदिन मामले बढ़ते जा रहे हैं। इन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक जनवरी से अभी तक ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ की जा रही है। प्रथम बार अपराध करने पर छह माह तक की जेल और जुर्माने का प्रविधान है। दोबारा अपराध करने पर दो वर्ष तक की जेल और जुर्माना भरना पड़ सकता है।

Published : 
  • 23 January 2025, 1:11 PM IST