मुंबईः बुधवार को फेसबुक की ओर से भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी गई है। इसके लिए फेसबुक 5.7 बिलियन डॉलर यानी 43, 574 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है। इसी के साथ रिलायंस जियो में फेसबुक सबसे बड़ा शेयरहोल्डर भी बन गई है।
ऐसा माना जा रहा है कि दोनों कंपनियों की इस बड़ी डील की वजह से रोजगार के कई अवसर भी पैदा होंगे। दोनों कंपनियों ने बुधवार को इसकी घोषणा की। डील के बाद मुकेश अंबानी ने बयान जारी करते हुए बताया कि-फेसबुक और रिलायंस जियो के बीच 43, 574 करोड़ रुपये की बड़ी डील, मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Jio में Facebook की 9.99 फीसदी हिस्सेदारी है।
वहीं फेसबुक ने जानकारी देते हुए कहा है कि-भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी गई है। इसके लिए फेसबुक 5.7 बिलियन डॉलर यानी 43, 574 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है।

