Site icon Hindi Dynamite News

Face Serum: घर पर बनाएं ये खास फेस सीरम ! चेहरे को मिलेगी ताजगी, दाग-धब्बे होंगे दूर

संतरे के छिलके में मौजूद नैचुरल तत्व त्वचा की रंगत को निखारने के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Face Serum: घर पर बनाएं ये खास फेस सीरम ! चेहरे को मिलेगी ताजगी, दाग-धब्बे होंगे दूर

नई दिल्ली: संतरा, जो अपने ताजगी भरे स्वाद और स्वास्थ्य लाभ के लिए जाना जाता है, केवल एक फल नहीं है, बल्कि यह आपकी त्वचा के लिए भी कई फायदे लेकर आता है। संतरे के छिलकों में मौजूद विटामिन-सी, एंटीऑक्सीडेंट्स और अन्य पोषक तत्व आपकी त्वचा की चमक को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। आज हम जानेंगे कि कैसे आप संतरे के छिलकों से एक प्रभावी फेस सीरम बना सकते हैं जो आपके चेहरे को न केवल निखारेगा, बल्कि डार्क स्पॉट्स को कम करने में भी मदद करेगा। 

संतरे के छिलकों के फायदे  

संतरे के छिलके में मौजूद नैचुरल तत्व त्वचा की रंगत को निखारने के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। इनमें विटामिन-सी की भरपूर मात्रा होती है, जो त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाने और कोलेजन उत्पादन को बढ़ाने में मदद करती है। इसके अलावा, ये एंटीऑक्सीडेंट्स भी प्रदान करते हैं, जो झुर्रियों और मुंहासों से लड़ने में सहायक होते हैं। 

घर पर संतरे के छिलके का फेस सीरम बनाने की विधि  

 आवश्यक सामग्री
– संतरे के सूखे छिलके 
– गुलाब जल या एलोवेरा जेल 
– विटामिन ई कैप्सूल (वैकल्पिक) 
– छोटी कटोरी और चम्मच 
– ब्लेंडर या मिक्सर 
– साफ, सूखी शीशी (सीरम स्टोर करने के लिए) 

 घर पर ऐसे बनाएं फेस सीरम
 
पहले संतरे के छिलकों को अच्छे से धोकर साफ करें। फिर इन्हें किसी सूखी जगह पर 2-3 दिन के लिए रखकर सूखने दें। सूखने के बाद, इन्हें ब्लेंडर में डालकर महीन पाउडर बना लें। 

छिलकों को अच्छे से पीसने के बाद, उन्हें एक महीन छलनी से छान लें ताकि कोई बड़े टुकड़े न रह जाएं। यह सीरम के टेक्सचर को स्मूद और बेहतरीन बनाएगा। 

एक छोटी कटोरी में संतरे के छिलके का पाउडर लें और इसमें थोड़ा-सा गुलाब जल या एलोवेरा जेल मिला लें। इसे अच्छी तरह मिलाएं जब तक कि यह एक गाढ़ा पेस्ट न बन जाए। इसमें एक विटामिन-ई कैप्सूल का तेल मिलाना भी फायदेमंद होगा। 

तैयार सीरम को एक साफ और सूखी शीशी में डालकर ठंडी और सूखी जगह पर स्टोर करें। यह सीरम लगभग 1-2 सप्ताह तक इस्तेमाल किया जा सकता है। 

सीरम उपयोग से जुड़ी जरूरी बातें 

– सीरम का उपयोग करने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ करें। 
– अपनी उंगलियों की मदद से थोड़ी मात्रा में सीरम लेकर इसे चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं। 
– इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। 
– इस सीरम का इस्तेमाल सप्ताह में 2-3 बार कर सकते हैं। 

संतरे के छिलकों से बना यह प्राकृतिक फेस सीरम आपके चेहरे की रंगत को निखारेगा और डार्क स्पॉट्स को दूर करने में मदद करेगा। 

इस आर्टिकल में बताए गए उपायों व विधि का डाइनामाइट न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है। स्टोरी में बताए गए इस विधि का उपयोग करने से पहले डाॅक्टर से सलाह अवश्य लें। 
 

Exit mobile version