Site icon Hindi Dynamite News

Eye Flu in Delhi School: दिल्ली के स्कूलों में लगातार बढ़ रहे Eye Flu के मामले, कई बच्चों को भेजा गया घर

दिल्ली के स्कूलों में पिछले तीन से चार दिनों में आंखों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। हालत यह हैं कि कुछ स्कूलों में संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए हर दिन कम से कम ऐसे 10 से 12 बच्चों को घर वापस भेज दिया जाता है, जिनमें लक्षण दिखाई दे रहे हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Eye Flu in Delhi School: दिल्ली के स्कूलों में लगातार बढ़ रहे Eye Flu के मामले, कई बच्चों को भेजा गया घर

नयी दिल्ली: दिल्ली के स्कूलों में पिछले तीन से चार दिनों में आंखों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। हालत यह हैं कि कुछ स्कूलों में संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए हर दिन कम से कम ऐसे 10 से 12 बच्चों को घर वापस भेज दिया जाता है, जिनमें लक्षण दिखाई दे रहे हैं।

दिल्ली में आंख में लालपन व अन्य संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और कई चिकित्सकों ने यह चेतावनी दी है कि यह संक्रमण अत्यधिक संक्रामक हैं और इसके प्रसार को रोकने के लिए उचित स्वच्छता नियमों का पालन करने की आवश्यकता है।

सेंट मैरी स्कूल की प्रधानाचार्य एनी कोशी ने बताया कि जो बच्चे आंखों के संक्रमण से पीड़ित हैं, उनमें से ज्यादातर चौथी से सातवीं कक्षा तक के बच्चे हैं और वे तीन से चार दिनों के भीतर ठीक हो रहे हैं।

कोशी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया, ''विद्यार्थियों की स्थिति में सुधार हो रहा है और तीन से चार दिन में वापस कक्षाओं में आ जाएंगे।''

उन्होंने बताया, ''हालांकि इस वजह से हम रोजाना कम से कम 10 से 12 बच्चों को वापस घर भेज रहे हैं।'' उन्होंने बताया कि सैंट मैरी स्कूल में अभी तक टाइफाइड या फिर अन्य किसी बीमारी का कोई मामला सामने नहीं आया है।

‘दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन’ के अध्यक्ष आर. सी. जैन ने बताया कि वे छात्र, जिन्हें आंखों का संक्रमण हैं उनसे तब तक कक्षाओं में नहीं आने को कहा गया है जब तक वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते। उन्हें उनके संबंधित प्रधानाचार्यों और शिक्षकों द्वारा भी जागरूक किया जा रहा है।

Exit mobile version