Site icon Hindi Dynamite News

Exit Polls: सपा प्रमुख अखिलेश यादव का एग्जिट पोल पर बड़ा तंज, बोले- समझिये क्रोनोलॉजी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टीवी चैनलों के एग्जिट पोल पर बड़ा बयान दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Exit Polls: सपा प्रमुख अखिलेश यादव का एग्जिट पोल पर बड़ा तंज, बोले- समझिये क्रोनोलॉजी

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार शाम को टीवी चैनलों द्वारा प्रसारित आम चुनाव के एग्जिट पोल को लेकर बड़ा बयान दिया है। अधिकतर एग्जिट पोल में भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए को रिकार्ड जीत के साथ स्पष्ट बहुमत दिखाया गया है। एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के पीएम बन रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने टीवी चैनलों के एग्जिट पोल को लेकर रविवार को बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने एक पत्र जारी करके आम जनता को अपने हिसाब से 9 प्वाइंट्स में एग्जिट पोल की क्रोनोलॉजी की समझाने की कोशिश की है। 

सपा प्रमुख ने एग्जिट पोल पर बड़ा कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष ने पहले ही घोषित कर दिया था कि भाजपाई मीडिया भाजपा को 300 पार दिखायेगा, जिससे घपला करने की गुंजाइश बन सके। 

अपने दूसरे प्वाइंट में अखिलेश ने लिखा आज का ये भाजपाई एग्जिट कई महीने पहले ही तैयार कर लिया गया था। बस चैनलों में चलाया अब गया है। उन्होंने कहा कि इस एग्जिट पोल के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है।

अपने एक और प्वाइंट में अखिलेश यादव कहते हैं कि भाजपाइयों के मुरझाये चेहरे सारी सच्चाई बयान कर रहे हैं।

Exit mobile version